ताजनगरी में शुक्रवार शाम तबाही का तूफान आया। करीब 124 किमी/घंटे की रफ्तार से आए तूफान के साथबारिश और ओले भी गिरे।आपदा जनित हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। सैकड़ों पेड़, बिजली के पोल, होर्डिग्स जमीन पर आ गिरे। कई कारें भी क्षतिग्रस्त हो गई। आगरा के अलावा ब्रज के सभी जिलों की बिजली गुल हो गई। आगरा कोटा रेल लाइन के पथौली फाटक पर पेड़ गिरने से स्पेशल ट्रेन खड़ी रही।
शुक्रवार को अंधड़, बारिश और ओलावृष्टि ने ब्रज में तबाही मचा दी। शाम करीब सात बजे मौसम का मिजाज अचानक बिगड़ गया। 124 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आए तूफान के बाद
ओलों की तेज बारिश हुई। इसमें कई मकान ढह गए।अलग-अलग हादसों में एक बच्ची सहित तीन लोगों की मौत हो गई। 25 से अधिक लोग घायल हो गए।
हजारों पेड़ गिर गए। तमाम जगहों पर बिजली के खंभे गिरने और तार टूटने से
आपूर्ति बंद कर दी गई। करीब 35 मिनट तक तूफान ने तबाही मचाई। इस दौरान एक दर्जन मकानों की छतें और दीवारें भी धराशायी हो गई। हादसों में आधा दर्जन लोग दब भी गए, जिनको निकाला जा रहा था। आगरा-जयपुर, आगरा-दिल्ली और अलीगढ़ मार्ग पर पेड़ गिरने से रास्ता बंद हो गए। तूफान ने तमाम जगहों पर पेड़ों और बिजलीके खंभों को तहस-नहस कर डाला था।
दो दर्जन स्थानों पर पेड़ों के नीचे दबी गाड़ियां: शहर में दो दर्जन से अधिक स्थानों पर पेड़ों के नीचे गाड़ियां दबकर क्षतिग्रस्त हो गई। बालाजीपुरम में टॉवर गिर पड़ा। फतेहपुर सीकरी के सांसद राजकुमार चाहर जयपुर हाइवे पर तूफान में फंस गए। पेड़ गिरने से वह काफी देर फंसे रहे।
तूफान मैं फिर ताजमहल के मुख्य गुम्मद के प्लेटफार्म की जालियां गिर गयी।
2018 मैं आये तूफान मैं भी ताजमहल को काफी नुकसान हुआ था.
बांके बिहारी जी के बारे में 10 ऐसे रोचक तथ्य जो बांके बिहारी जी के…
गांव मैं भी प्रतिभाशाली लोग हर घर मैं मिल जायेंगे ऐसे ही ये चाचा है…
आज सुबह ताजमहल में बम होने की खबर मिली, लेकिन ये ताज महल के अंदर…
आगरा में मंगलवार के दिन कोरोना वायरस के चार मरीज मिले हैं। नए मरीज मिलने…
Bird Flu In India Bird flu की India के 7 राज्यों मैं पुष्टि हो चुकी…
आगरा में अक्षय ,नसुरुद्दीन शाह ,सारा अली खान ,धनुष पहुंचे आगरा ताज पर करेंगे फिल्म…