आज सुबह ताजमहल में बम होने की खबर मिली, लेकिन ये ताज महल के अंदर बम होने की सूचना फर्जी निकली. हालांकि सूचना मिलने के बाद अंदर मौजूद पर्यटकों को बाहर निकाल दिया गया था और ताजमहल के दोनों दरवाजों को बंद कर दिया गया. पुलिस को किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर विस्फोटक रखने की सूचना दी थी, जिसे पुलिस ने अब हिरासत में ले लिया है. पूछताछ के दौरान युवक ने बताया है कि वह नौकरी ना मिलने से परेशान था. हालांकि अब ताजमहल को फिर से खोल दिया गया है.
ताजमहल में काफी देर तक चलाया गया सर्च ऑपरेशन
बम की सूचना मिलते ही ताज महल परिसर में सीआईएसएफ की भारी संख्या में तैनाती की गई थी और ताजमहल में सर्च ऑपरेशन चलाया गया . इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा गया . आगरा के आईजी ए सतीश गणेश ने बताया बम मिलने की खबर फर्जी है. हालांकि प्रशासन ने समय पर सख्त कदम उठा लिए थे।
सैनिक भर्ती के रद्द होने से नाराज़ युवक ने दी थी बम की झूठी सूचना
आपको बता दें कि आगरा शहर के लोहामंडी थाने में यूपी पुलिस को किसी अज्ञात युवक ने बम की सूचना दी थी. आगरा में प्रोटोकॉल एसपी शिवराम यादव ने बताया कि फोन करके बम होने की सूचना देने वाला युवक फिरोजाबाद का रहने वाला है और वह सैनिक भर्ती रद्द होने से नाराज़ था. शिवराम यादव ने कहा कि फोन कॉल के बाद जब पुलिस ने नंबर को ट्रेस किया तो युवक का पता चला और हिरासत में ले लिया.
बांके बिहारी जी के बारे में 10 ऐसे रोचक तथ्य जो बांके बिहारी जी के…
गांव मैं भी प्रतिभाशाली लोग हर घर मैं मिल जायेंगे ऐसे ही ये चाचा है…
आगरा में मंगलवार के दिन कोरोना वायरस के चार मरीज मिले हैं। नए मरीज मिलने…
Bird Flu In India Bird flu की India के 7 राज्यों मैं पुष्टि हो चुकी…
आगरा में अक्षय ,नसुरुद्दीन शाह ,सारा अली खान ,धनुष पहुंचे आगरा ताज पर करेंगे फिल्म…
अनुराग कश्यप(Anurag Kashyap) का कहना है कि परिणीति चोपड़ा ने सुशांत सिंह राजपूत के साथ…