अछनेरा थाना पुलिस ने मंगलवार रात गश्त के दौरान चार लुटेरों को धर दबोचा।लूट का माल बरामद किया। थाना प्रभारी भोलू सिंह भाटी फोर्स के साथ गस्त पर थे।व्यारा चौकी क्षेत्र मैं अचानक बाइक पर सवार चार युवक निकले। पुलिस को सक होने पर चारो को घेरा बंदी करके पकड़ा गया और चारो को ठाणे ले जाकर इंटेरोगेशन किया गया तो इन्होने दर्जन भर घटनाओ को कबूल।
चारो युवको को हिरासत मैं लेने के बाद थाना प्रभारी भोलू सिंह ने ASP पूर्वी रवि कुमार को सूचित किया।रवि कुमार ने अपनी निगरानी मैं पूछताछ करवाई। चारो ने अपनी दर्जन भर से ज्यादा घटनाऔ मैं अपनी संलिंगता स्वीकार करी है। उन्होंने 18 मई को रायभा फाटक के पास से एक बाइक अपाचे लूटी थी। 16 मई को ताजपुर नगरिया से बाइक और 21 मई को अछनेरा के फरह मार्ग से बाइक सवार से मारपीट कर बाइक और उनके 2 मोबाइल छीन लिए थे।
लूट का सामान बरामद कर लिया गया है :
निक्की निवासी सिकरोदा ,दीपक निवासी दूरा ,मनीष उर्फ़ बाबी निवासी पुरामना,सचिन निवासी भरतपुर की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की बाइक तीन मोबाइल ,13 हज़ार की नगदी और 2 तमंचे बरबाद किये है।
Bird Flu In India Bird flu की India के 7 राज्यों मैं पुष्टि हो चुकी…
आगरा में अक्षय ,नसुरुद्दीन शाह ,सारा अली खान ,धनुष पहुंचे आगरा ताज पर करेंगे फिल्म…
अनुराग कश्यप(Anurag Kashyap) का कहना है कि परिणीति चोपड़ा ने सुशांत सिंह राजपूत के साथ…
थाना सिकंदरा के अंतरगत सुनारी गाँव(Sunari) में मैक्स गाड़ी का पहिया खुलने से 2 भैंस…
फतेहपुर सीकरी के पूर्व सांसद चौधरी बाबूलाल(Choudhary Babulal) ने क्रिकेटर दीप्ति शर्मा को किया सम्मानित…
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री मैं लगातार बुरी खबरें आने का सिलसिला जारी थम नहीं रहा है…