अब तक आगरा में 1000 से ज्यादा कोरोना मरीज ठीक हो चुके है जिले मैं 1009 लोग अब तक कोरोना संक्रमण को मात दे चुके है.इस तरह आगरा की रिकवरी रेट 84 % से अधिक पहुंच गयी है. शनिवार को 18 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए।
जिले में संक्रमण की रिकवरी रेट धीरे धीरे ठीक हो रही है. जिले एक्टिव मरीजों के आंकड़े भी सुधर रहे है जहाँ 16 जून को 146 एक्टिव मरीज थे वही अब जिले मैं 103 एक्टिव मरीज है.
नए मरीज मिलने के चलते आगरा जनपद मैं हर रोज कन्टेनमेंट जोन की संख्या मैं बदलाव होता है
महानगर मैं 35 कन्टेनमेंट जोन और बफर जोन. आगरा जिले मैं 35 कन्टेनमेंट जोन है जिनमें से 9 को बफर जोन में रखा गया है.
आगरा देहात के 18 गांव को कन्टेनमेंट जोन बनाया गया है जहाँ सेनेटाइज़शन और टेस्टिंग का काम चल रहा है जिले मैं अब तक 113 कन्टेनमेंट जोन को सामान्य कर दिया गया है.
आगरा जिले में सैंपल पाजिटिविटी रेट 5.6 फ़ीसदी है। अब तक 21113 लोगो की कोरोना जाँच हो चुकी है जिसमें से 1106 पॉजिटिव मरीज मिले है वही 85 लोगो की मौत हो चुकी है। शनिवार को एक भी मौत की पुस्टि प्रशासन ने नहीं की है जिससे जनता ने राहत की साँस ली.
आगरा मृत्यु दर की बात करें तो आगरा की मृत्यु दर 7.1 फ़ीसदी है जो काफी डराने वाली है। वही आगरा जून महीने की करें जून के महीने मैं 43 लोगो की मौत हुयी है.
अनुराग कश्यप(Anurag Kashyap) का कहना है कि परिणीति चोपड़ा ने सुशांत सिंह राजपूत के साथ…
थाना सिकंदरा के अंतरगत सुनारी गाँव(Sunari) में मैक्स गाड़ी का पहिया खुलने से 2 भैंस…
फतेहपुर सीकरी के पूर्व सांसद चौधरी बाबूलाल(Choudhary Babulal) ने क्रिकेटर दीप्ति शर्मा को किया सम्मानित…
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री मैं लगातार बुरी खबरें आने का सिलसिला जारी थम नहीं रहा है…
आगरा की रकाबगंज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है.पुलिस ने कार के इंजन चुराने…
टोरेंट कर्मिओं को राखी बांधकर बहनो ने अनोखी मांग की है उन्होंने लॉक डाउन के…