अनुराग कश्यप(Anurag Kashyap) का कहना है कि परिणीति चोपड़ा ने सुशांत सिंह राजपूत के साथ ‘हंसी तो फंसी को अस्वीकार कर दिया, क्योंकि वह टीवी अभिनेता के साथ काम नहीं करना चाहती थी। हाल ही मैं अनुराग कश्यप(Anurag Kashyap) ने सुशांत सिंह राजपूत के मैनेजर के साथ हुई व्हाट्सएप्प चैट शेयर की है.
जिसमें उन्होंने कहा की वो सुशांत के साथ काम नहीं करना चाहते क्यों कि वो उनके लिए समस्या पैदा करते है लेकिन इससे पहले उन्होंने सुशांत से 2 प्रोजेक्ट को लेके बात की थी लेकिन दिवंगत अभिनेता ने किसी न किसी बजह से वो फ़िल्में नहीं की।
अनुराग(Anurag Kashyap) कहते है कि उन्होंने साल 2014 मैं रिलीज़ हुई ‘हंसी तो फंसी फिल्म के लिए सुशांत से बात की। हाल ही मैं दिए इंटरव्यू मैं अनुरागा ने बताया कि हंसी तो फंसी फिल्म के लिए सुशांत का नाम उनके सामने था और वो एक अभिनेत्री कि तलाश कर रहे थे और परिणीति चोपड़ा से उन्होंने बात की थी.
लेकिन परिणीति ने सुशांत के साथ काम करने से ये कहकर मना कर दिया कि वो किसी टीवी एक्टर के साथ काम नहीं कर सकती। तब अनुराग(Anurag Kashyap) ने उन्हें बताया कि सुशांत कौन है उन्होंने काई पो छे(kai po che ) और पी के (PK ) जैसी फिल्म की है और अब ‘हंसी तो फंसी(Hasee Toh Phasee ) फिल्म के लिए उसके नाम का विचार किया जा रहा है।
अनुराग ने आगे कहा की परणिति उस वक्त शुद्ध देसी रोमांस(shuddh desi romance ) फिल्म कर रही थी वो यस राज फिल्मस के पास गयी और उनसे बात की। यस राज फिल्म ने सुशांत को बुलाया और कहा कि यहाँ क्यों नहीं आते और हंसी तो फंसी(Hasee Toh Phasee ) के बजाय शुद्ध देसी रोमांस(shuddh desi romance ) क्यों नहीं करते। इसके बात सुशांत ने उनसे कोई संपर्क नहीं किया और उन्होंने यस राज फिल्मस मैं काम किया।
बांके बिहारी जी के बारे में 10 ऐसे रोचक तथ्य जो बांके बिहारी जी के…
गांव मैं भी प्रतिभाशाली लोग हर घर मैं मिल जायेंगे ऐसे ही ये चाचा है…
आज सुबह ताजमहल में बम होने की खबर मिली, लेकिन ये ताज महल के अंदर…
आगरा में मंगलवार के दिन कोरोना वायरस के चार मरीज मिले हैं। नए मरीज मिलने…
Bird Flu In India Bird flu की India के 7 राज्यों मैं पुष्टि हो चुकी…
आगरा में अक्षय ,नसुरुद्दीन शाह ,सारा अली खान ,धनुष पहुंचे आगरा ताज पर करेंगे फिल्म…