बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री मैं लगातार बुरी खबरें आने का सिलसिला जारी थम नहीं रहा है । एक के बाद एक स्टार्स के निधन की खबरों ने सभी को हिला कर रख दिया है। वहीं अब एक और बुरी खबर सामने आ रही है। खबर आ री है कि बॉलीवुड की मशहूर सिंगर अनुराधा पौडवाल(Anuradha Paudwal ) के बेटे का निधन हो गया है। 35 साल के आदित्य पौडवाल(Aditya Paudwal ) पिछले काफी समय से किडनी की परेशानी जूझ रहे थे और अस्पताल में भर्ती थे।
आदित्य पौडवाल(Aditya Paudwal ) के निधन पर अरमान मालिक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दुःख जाहिर किया है।उन्होंने लिखा
“मैं वास्तव में अभी सदमे में हूं। एक अत्यंत प्रतिभाशाली आत्मा हम सभी को छोड़ गई है। मुझे अच्छी तरह से याद है कि मैं पहली बार 2014 में आपसे अपने डेब्यू एल्बम के लिए आपके स्टूडियो में मिला था। वास्तव में इस खबर को स्वीकार नहीं कर पा रहा हूँ।”
आदित्य पौडवाल अपनी मां अनुराधा की राह पर चल रहे थे। वह भजन और भक्ति गीत गाते थे। वहीं आदित्य म्यूजिक भी कंपोज करते थे। आदित्य एक बेहतरी म्यूजिक डायरेक्टर भी थे। ‘लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ में आदित्य का नाम देश में सबसे कम उम्र के म्यूजिक डायरेक्टर की कैटगरी में शामिल है।
आपको बता दें कि आदित्य पोडवाल के निधन से उनका पूरा परिवार बुरी तरह से टूट गया है। वहीं उनके निधन से बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। सभी सोशल मीडिया पर पोस्ट करके उन्हें श्रद्धांजली दे रहे हैं।
बांके बिहारी जी के बारे में 10 ऐसे रोचक तथ्य जो बांके बिहारी जी के…
गांव मैं भी प्रतिभाशाली लोग हर घर मैं मिल जायेंगे ऐसे ही ये चाचा है…
आज सुबह ताजमहल में बम होने की खबर मिली, लेकिन ये ताज महल के अंदर…
आगरा में मंगलवार के दिन कोरोना वायरस के चार मरीज मिले हैं। नए मरीज मिलने…
Bird Flu In India Bird flu की India के 7 राज्यों मैं पुष्टि हो चुकी…
आगरा में अक्षय ,नसुरुद्दीन शाह ,सारा अली खान ,धनुष पहुंचे आगरा ताज पर करेंगे फिल्म…