सुविचार हिंदी ( Suvichar in Hindi )

0
940

Suvichar In Hindi Status:

अगर आप भी रोजाना हिंदी मैं सुविचार पढ़ना और उनको whatsapp स्टेटस लगाना पसंद करते है तो आपकी तलाश यहाँ ख़त्म हो जाएगी आपको मिलेंगे अनगिनत सुविचार(Suvichar) वो भी Hindi में। 

1.दिल से बात करना और दिल रखने के लिए बात करना
दोनों में बहुत फर्क होता है।। इसलिए दिलसे बात करें दिल रखने के लिए नहीं।।
2.बात करने में एक्सपर्ट होना एक बात है।
और सार्थक बातचीत करना दूसरी बात है।।
3.मुश्किल काम आपको जीवन भर का सबक़ सिखाता है।

suvichar-in-hindi

4.सीखने वाले जिंदगी की हर उस छोटी गलती से सीख ले लेते है जो उनसे अनजाने में हुई है।
और कुछ लोग एक ही गलती को बार बार दोहराते रहते है।।
5.कुछ बातें समझाने पर भी नहीं, बल्कि खुद पर बीत जाने के बाद ही समझ आती है।।
6. जब भी सोचो बड़ा सोचो, जल्दी सोचो और आगे की सोचो क्योंकि
विचारों पर किसी का एकाधिकार नहीं है।
7.कोई भी मनुष्य सर्वगुण सम्पन्न नही होता है।
हर किसी मैं कोई न कोई कमी है।।इसलिए कुछ कमियों को नजर अंदाज करिये और रिश्ते बनाए रखिए।
8. कुछ भी अच्छा करने के लिए इंतजार मत कीजिये,सही समय कभी नहीं आता है।
जो है यही सही समय है।।
9.दूसरों के द्वारा की गयी गलतियों से भी सीखो,अपने ऊपर प्रयोग करके सीखने में,
तुम्हारी आयु काम पड़ जायेगी।
10. जिंदगी मैं कलम, कसम और कदम जब भी उठाओ सोच समझकर ही उठाओ।।
11.दुःख भी क्या अजीब चीज़ है न जब खुद पर बीतती है तो सच लगता है।
और जब दूसरों पर बीतती है तो ड्रामा।।
12. ये भी कितनी अजीब बात है कि,रावण को जलाने के लिए हम ही उसे बनाते हैं।
13. भले ही घर बड़ा हो या फिर छोटा अगर घर में मिठास की कमी है।
तो इंसान तो क्या घर में चींटियां भी नही आती है।
14. अपनी समस्याओं के हल सिर्फ और सिर्फ हमे निकलने है।
दूसरे तो हमे सिर्फ सुझाव देने के लिए तैयार है ।।
15.जीवन में सदैव सुख ही मिलेगा ये कह पाना बड़ा ही बहुत दुर्लभ है।
16.जीवन में बिना त्याग कुछ भी पाना मुश्किल है।
साँस लेने के लिए भी,साँस छोड़नी पड़ती है।।
17.ज़बान सब रखते है,मगर कमाल सिर्फ वो करते है, जो इसे संभाल रखते है।।

Suvichar Whatsapp Status:

18.मुश्किलों से लड़के चलना है तो अकेले ही चलना है ।।
19. कुदरत का ये नियम है की जितना बांटोगे उतना बढ़ेगा.
20.अपनों पर भी उतना ही विश्वास रखो​ जितना दवाइयों पर​ रखते हो
अपने आयुर्वेदिक दवा जैसे है जिनका साइड इफ्फेक्ट कुछ नहीं है।।
20. छमता से अधिक बोझ लेकर चलने में अक्सर डूब जाया करते है,
फिर चाहे वह अभिमान का हो या फिर सामान का।।
21.समझदार इंसान का दिमाग और नासमझ इंसान की जुबान चलती है।
22.कुपोषण हर जगह है कहीं आहार कम, कहीं संस्कार कम।
23.जीवन में माता-पिता की उपस्थिति भी किसी खजाने से कम नहीं है।
24.एक छोटी सी चीटी आपके पैर को काट सकती है, पर आप उसके पैर को नहीं काट सकते.
इसलिए जीवन में किसी को भी छोटा ना समझें।।
25.जो भी पढ़ाई की उम्र में समय बर्बाद करते है वो बाद में पछताते हैं।
26.मुस्कान ह्रदय की मधुरता का प्रतीक है शान्ति बुद्धी की परिपक्वता का।
और दोनों का एक होना मनुष्य की परिपक्वता का प्रतीक है ।।
27.मिट्टी के मटके और परिवार की कीमत सिर्फ उसके बनाने वाले को पता होती है
तोड़ने वाले को नहीं---
28.भूल और भगवान मानने पर ही दिखाई देते है।
29.भलाई करना कर्तव्य नहीं बल्कि आनंद है क्योंकि वह तुम्हारे स्वास्थ्य और
सुख की वृद्धी करता है।।
30.अगर बहनें कंधे से कन्धा मिला कर खड़ी हों,तो उनका मुकाबला फिर कौन कर सकता है।।
31.सन्तान की परवरिश करना भी किसी साधना से कम नही।
और माता पिता की सेवा करना किसी आराधना से कम नही।।
32.वक्त फिर भी एक वक्त पर बदलता है लेकिन इंसान कब बदल जाये कोई भी नहीं बता सकता
33.यदि सफ़लता हासिल करनी है तो बहाना बनाना छोड़ दो।
34.अपने से जुड़े हर इंसान को खुशी देने की कोशिश करो भविष्य में कोई
परेशानी परेशान नहीं करेगी।
35.हर एक व्यक्ति के प्रति दयालु बनो क्यूंकि।
हर व्यक्ति एक कठिन लड़ाई लड़ रहा है।।
36.अपने तो वो ही हैं, जो समझते भी हैं और समझाते भी हैं.
37. जीवन मैं केवल वही यात्रा असंभव है जिसकी शुरुआत आपने कभी की ही नहीं।।
38.मंजिलें  भी न बडी़ ही जिद्दी होती है ये उन्हें ही मिलती है जो इसे पाने की जिद कर लेते है।।
39.बहुत फर्क होता है किसी को "जानने" और "समझने" में, जानता वो है जो "पास" होता है
और समझता वो है जो "खास" होता है !!
40.आदमी को दुख में काम आना चाहिए, खुशी में तो kinnar भी नाचने आ जाते हैं
41.कभी भी अपनी खामियों की तुलना दूसरे लोगों की स्ट्रेंथ से न करें।
42. हर चीज़ होने से पहले हमेशा असंभव ही लगती है।
43.अपनी पहली जीत हाशिल होने के बाद आराम मत करो, क्योंकि यदि आप दूसरी बार असफल होते हैं, 
तो बहुत सारे  लोग यह कहने के लिए इंतजार कर रहे होंगे कि आपकी पहली जीत सिर्फ भाग्य थी।
44.जो लोग आपसे ईर्ष्या करते है दरसल वही लोग जानते है की आप उनसे बेहतर हो
45.विनम्र रहना, झुकना आदर करना अच्छी बात है। लेकिन किसी की अकड़ के आगे बिल्कुल नहीं।

What is Suvichar Called in English:

सुविचार का मतलब होता है गुड थॉट कोई भी अच्छी लाइन , कोट्स , या किसी की कही हुई बात जो आपको अच्छी लगे सुविचार है।

What is Suvichar in Hindi:

आपके लिए इस आर्टिकल मैं लगभग 100 हिंदी मैं सुविचार दिए गए है अगर ये Hindi  में Suvichar  पसंद आते है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते है हम ऐसे ही सुविचार और अपडेट करते रहेंगे ।।

ये भी पढ़िए 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here